Today we will discuss about What is Share Market and How to Invest In Share Market ?
What Is Share Market In Hindi -(शेयर बाजार क्या है हिंदी में और इसमें निवेश कैसे करें): शेयर बाजार क्या है हिंदी में या स्टॉक मार्केट क्या है हिंदी में तथा शेयर बाजार में पैसा कैसे कमायें यह एक भारी नाम लगता हैं उन सब लोगो को जो इससे दूर रहना पसंद करते हैं या इसमें निवेश करने से डरते हैं क्योंकि उनके दोस्तों या उनके अंकल ने इससे दूर रहने को बोला हैं क्योंकि ये एक प्रकार का जुआँ हैं ? क्या सचमुच आपको भी ऐसा लगता है ?
इसको साबित करने के लिए तो आपको आपके पास बहुत लोग मिल जायेंगे कि उनको कितना हानि हुई है इसमें निवेश करके और ये सब बात से हम डर जाते हैं और अपने जीवन में निवेश के एक अच्छे विकल्प को खो देते हैं |
दोस्तों हम आज आपको बताएँगे की शेयर बाजार क्या है हिंदी में चलिए जानतें हैं
क्या सच में शेयर बाजार में निवेश करने से हमेशा हानि होती है ? या
हमको शेयर बाजार से दूर रहना चाहिए क्योंकि ये एक प्रकार का जुआँ है ?
किसी भी चीज के बारे में बिना किसी ज्ञान या उसके बारे में बिना जाने, ये बोलना कि वो चीज अच्छी नहीं हैं या बहुत अच्छी है दोनों ही गलत हैं तो आइये पहले इसके बारे में थोड़ा जानते हैं फिर आप खुद निर्णय लेना कि सच क्या हैं |
तो पहले जानते हैं कि आखिरकार ये शेयर और शेयर बाजार होता क्या है ?
अनुक्रम
- 1 शेयर क्या है हिंदी में-What Is Share In Hindi ?
- 2 शेयर बाजार क्या है हिंदी में -What is Share Market In Hindi ?
- 3 कंपनी अपनी हिस्सेदारी आखिर क्यों बेचती है ?
- 4 कंपनी में हिस्सेदारी या शेयर लेने से आपका (निवेशक) का क्या लाभ ?
- 5 शेयर बाजार की 5 सबसे बड़ी गलती जो लोग अक्सर करते है ?
- 6 शेयर मार्केट एक अच्छा निवेश क्यों है ?
- 7 शेयर मार्केट कैसे काम करता है – Share Market kaise kaam karta hai ?
- 8 शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले इन बातों को जाने ?
- 9 आज हमने क्या सीखा
शेयर क्या है हिंदी में-What Is Share In Hindi ?
Share का मतलब होता है हिस्सा परन्तु Stock Market की भाषा में शेयर का मतलब है किसी भी कंपनी में हिस्सा जब भी आप किसी कंपनी का शेयर खरीदते है तो आप उस कंपनी के हिस्सेदार बन जाते है
शेयर बाजार क्या है हिंदी में -What is Share Market In Hindi ?
सामान्य भाषा में आप बाजार उस जगह को बोलते हैं जहाँ बहुत सारे लोग पैसे देकर तरह तरह का सामान खरीदते हैं |
उसी तरह शेयर बाजार वह बाजार होता हैं जहाँ कंपनी आपसे पैसे लेकर उसके बदले आपको कंपनी में हिस्सेदारी देती हैं | इस हिस्सेदारी को ही इंग्लिश में Share बोलते हैं |
आसान भाषा में समझे तो यह एक प्रकार का बाजार हैं जहाँ आप पैसे देकर अलग अलग तरह की कंपनी में हिस्सेदारी खरीद सकते हैं |
इतना ही नहीं आप यह खरीदी हुई हिस्सेदारी या शेयर आप किसी और व्यक्ति को बेंच भी सकते हैं या किसी दूसरे व्यक्ति शेयर खरीद भी सकते हैं अगर उसके पास उस कंपनी के शेयर है तो |
दोस्तों अभी तक आपको आसान भाषा में समझ आगया होगा की शेयर बाजार क्या है हिंदी में तथा शेयर बाजार में पैसा कैसे कमायें चलिए जानतें है इसकी किताबी भाषा |
Share Bazar की किताबी परिभाषा
SHARE MARKET व STOCK MARKET यह वह जगह होती है जहां Shares ,Mutual fund,Debentures,Derivatives और अन्य प्रकार की प्रभुतियो को ख़रीदा और बेचा जाता है | यह मार्केट ऑनलाइन काम करतीं हैं।
उदाहरण – मान लो एक कंपनी XYZ है का कुल कैपिटल (धन) 500,00,00 (50 लाख) है और कंपनी ने इसको 10000 भागों में विभाजित किया फिर इसको शेयर बाजार में बेंच दिया जिससे कंपनी की प्रत्येक इकाई की कीमत 500 रूपये की होगी |
इस इकाई को एक शेयर SHARE बोलते है अगर किसी व्यक्ति के पास 500 शेयर हो XYZ कंपनी के तो वह व्यक्ति के उस कंपनी में 5 % की हिस्सेदारी रहेगी |
SHARE CAPITAL = PRICE OF EACH SHARE X TOTAL SHARE HOLDERS
शेयर कैपिटल = प्रत्येक शेयर की कीमत X कुल शेयर धारको की संख्या
दोस्तों तो यह थी शेयर बाजार क्या है हिंदी में इसकी किताबी परिभाषा हमें उम्मीद है आप समझ गये होंगे |
Share को कुछ अन्य नामो से जाना जाता है
Stock – स्टॉक और
Equity-इक्विटी
हमने अभी तक यह जान लिया कि शेयर व शेयर बाजार क्या है हिंदी में तथा शेयर बाजार में पैसा कैसे कमायें अब आप यह सोच रहे होंगे कि आखिरकार कंपनी अपनी हिस्सेदारी बेचती ही क्यों है ? और अगर बेचती है तो हमको क्यों खरीदना चाहिए ?
क्या आप भी यही सोच रहे हैं ?
तो हम आपको बताते हैं |
आगे हम कुछ शेयर बाजार टिप्स Share Bajar Tips के बारे में जानतें हैं
कंपनी अपनी हिस्सेदारी आखिर क्यों बेचती है ?
दोस्तों आपको समझ आगया होगा की शेयर बाजार क्या है हिंदी में तथा शेयर बाजार में पैसा कैसे कमायें तो चलिए जानतें है की कंपनी अपनी हिस्सेदारी क्यों बेचतीं हैं ?
सोचों अगर आज आपको एक जमीन खरीदनी हो और आप के पास उतने पैसे न हो तो आप क्या करोगे ?
आप बैंक से उधार लोगे या किसी व्यक्ति से उधार लोगे इन सब के अलावा आप एक और तरीके से पैसा इक्कठा कर सकते हो अपने जमीन में कुछ हिस्सा उस व्यक्ति को देकर और उसके बदले वह व्यक्ति आपको कम पड़ रहे पैसे आपको दे देंगा |
बिलकुल इसी तरह जब भी कंपनी को अपने कारोबार को बढ़ाना होता है तो या वह कंपनी कही से ऋण ले या अपनी कुछ हिस्सेदारी के बदले पैसे ले यह कंपनी का निर्णय होता है |
अब आप समझ गए होंगे कि जब भी कंपनी को ज्यादा पैसे की जरूरत होती है तो वह अपनी हिस्सेदारी के बदले आपसे पैसा लेती हैं |
कंपनी में हिस्सेदारी या शेयर लेने से आपका (निवेशक) का क्या लाभ ?
कंपनी तो पैसा इक्कठा करने के लिए अपनी हिस्सेदारी बेंचती हैं मगर इसमें हिस्सेदारी ख़रीदने से एक निवेश करने वाला का क्या लाभ होता है ?
कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदने से एक निवेशक को कई तरीके के लाभ हो सकते हैं :
- सबसे पहला लाभ तो यह है कि आप थोड़े से पैसो से किसी कंपनी के हिस्सेदार बन सकते हैं
- यदि कंपनी आपसे पैसे लेकर अपने कारोबार को बढ़ाएगी तो कंपनी का लाभ भी बढ़ेगा क्योंकि अब आप उस कंपनी के हिस्सेदार हैं तो कंपनी को जो भी लाभ होगा उसमे आप भी हिस्सेदार होंगे |
- आप कंपनी के हिस्सेदार हैं तो आप कंपनी के किसी भी निर्णय के लिए वोट भी कर सकते हैं परन्तु आपके शेयर संख्या के हिसाब से आपके वोट का महत्व होगा |
कंपनी में हिस्सेदारी या शेयर खरीदने से हमेशा आपको लाभ होगा ऐसा भी जरूरी नहीं हैं उसके लिए आपको किसी भी कंपनी जिसमे आप शेयर खरीदने जा रहे है उसके बारे में आपको पता होना चाहिए
और उस कंपनी का भविष्य कैसा होगा इन सब का मूल्यांकन करना होगा यह सारी चीजें हम आपको अपने आने वाले ब्लॉग में विस्तार से बतायेगे |
आपने ने अभी तक जान लिया कि शेयर कंपनी द्वारा क्यों बेचा जाता हैं और निवेशक इसको क्यों खरीदते हैं क्या अपने कभी सोचा हैं कि जब कंपनी एक बार तय (Fixed) मूल्य में अपनी हिस्सेदारी (शेयर) बेंच देती हैं उसके बाद उसका मूल्य क्यों घटता बढ़ता रहता है ?
अगर आप नहीं जानते है तो हम आपको बताते है कि एक बार जब कंपनी अपनी हिस्सेदारी बेंच देती हैं उसके बाद भी शेयर का मूल्य घटता बढ़ता है समय के साथ |
शेयर का मूल्य बढ़ता है या घटता हैं दो कारण से :
- जब कंपनी को लाभ या हानि होता है (Profit and Loss)
- आपूर्ति व मांग के कारण (Supply and Demand)
नहीं समझे ?
इसको समझने के लिए हम आपको एक उदाहरण देते हैं मान लो आपके शहर में किसी ने सबको बताया कि ABC कॉलोनी में जमीन खरीदेंगे तो आपको बहुत लाभ होगा और जमीन कि संख्या केवल 10 है और उसकी मांग बहुत है तो जमीन का मालिक जमीन के दाम बढ़ाता जायेगा |
इसी प्रकार जब भी कंपनी को लाभ होता हैं तो जिस जिस व्यक्ति के पास उस कंपनी के शेयर होते हैं वो लोग शेयर के दाम को बढ़ा देते हैं |
क्युकि शेयर की संख्या निश्चित होती हैं तो अगर ज्यादा मांग होंगी तो स्वाभाविक है कि उसका दाम बढ़ेगा और अगर मांग कम होंगी तो शेयर का दाम कम होगा |
अब आपने शेयर बाजार से जुडी कुछ जानकारी हासिल कर ली हैं तो चलिए अब हम आपको बताते है कि वो क्या कारण है जिसके वजह से आपके दोस्त या जानने वाले क्यों इतना डरते हैं शेयर बाजार से ?
शेयर बाजार की 5 सबसे बड़ी गलती जो लोग अक्सर करते है ?
मित्रों अभी तक आपको अच्छे से पता चल गया होगा की शेयर बाजार क्या है हिंदी में – तथा शेयर बाजार में पैसा कैसे कमायें तो अब जानतें हैं की शेयर बाजार की वह सबसे अहम गलतियाँ जो लोग करतें हैं ?
शेयर बाजार में लोग कौन-कौन सी गलती करते हैं जिससे उनको हानि हो सकती हैं ?
- सबसे पहली और बड़ी गलती यह है कि लोग इसे जुआँ (Gambling) समझते है और अपने पैसे तुरंत दुगने या तीन गुना करने के लिए आते हैं | और आते ही बिना किसी जानकारी के कही भी किसी भी कंपनी में निवेश कर देते हैं बिना उस कंपनी के बारे में जाने बिना |
- बिना जाने शेयर बहुत ऊँचे दाम में खरीद लेते है और जब भी वह शेयर गिरने लगता है तो घबरा कर अपने शेयर को कम दाम में ही बेच देते हैं | जिससे उनको हानि हो जाती हैं |
- किसी के कहने पर या किसी की सलाह मान कर शेयर खरीद लेते हैं बिना अपना दिमाग लगाए | इसीलिए कभी किसे के कहने पर शेयर कभी नहीं खरीदना चाहिए |
- जल्दी पैसा कमाने का लालच, बहुत से लोग दुसरो का देख कर कि उसने एक दिन में इतना पैसा कमा लिया तो मैं भी कमा सकता हूँ | जबकि ये सच नहीं है यदि आप पैसा कामना चाहता है तो आपको उसके बारे थोड़ी सी जानकारी होनी चाहिए |
- एक ही प्रकार के या एक ही कंपनी में सारा निवेश नहीं करना चाहिए, हमेशा अलग अलग उद्योग से जुडी कंपनी के बारे में पढ़कर थोड़ा थोड़ा सब में लगाना चाहिए |
ये सारी गलती के कारण ही 70 से 80 % लोग अपना पैसा गवा देते है और फिर सबको सलाह देते है कि शेयर बाजार से दूर रहो |
शेयर बाजार में पैसा कमाने के लिए आपको ऊपर दिए गए 5 बातो को ध्यान रखना होगा जिससे आप कभी ये गलती न करे बाकि हम आपको अपने आने वाले ब्लॉग में विस्तार से बतायेंगे कि कैसे पहचाने कि कौन सी कंपनी आपके लिए अच्छी हो सकती हैं निवेश करने के लिए |
शेयर मार्केट एक अच्छा निवेश क्यों है ?
“Why Stocks Are a Great Investment”
अब हम आपको कुछ आँकड़े दिखाते हैं जिसे देखकर आप खुद निर्णय ले
ये कुछ अच्छे कारण है की शेयर बाज़ार इतना आकर्षक है :
- महँगाई दर से आगे रहने का सबसे अच्छा तरीका होता है- ऐतिहासिक रूप से शेयर मार्केट 14 % की वार्षिक वापसी (Annual Return) औसत रही है | यह 7% की वार्षिक महँगाई दर से बेहतर है | इसका मतलब है की अगर आप एक लम्बे समय तक शेयर मार्केट में पैसा लगाते हो तो तो महँगाई दर से बेहतर प्रदर्शन करता है और साथ में बैंक की तुलना से भी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है |
पांच साल | दस साल | पंद्रह साल | बीस साल | |
---|---|---|---|---|
SHARE MARKET | 11 % | 17 % | 13.6 % | 20.9 % |
BANK FIXED DEPOSIT | 5.7 % | 5.2 % | 5.1 % | 5.5 % |
* POST-TAX RETURNS (CAGR) OF ASSET CLASSES
शेयर्स को आसानी से ख़रीदा जा सकता है -शेयर बाजार कंपनियों के शेयरों को खरीदना आसान बनाता है | आप उन्हें ब्रोकर ,वित्तीय योजनाकार या ऑनलाइन के माध्यम से खरीद सकते है |
〉 Demat Account क्या है हिंदी में तथा Trading Account क्या होते हैं हिंदी में ?
एक बार खाता (DEMAT ACCOUNT) स्थापित करने के बाद आप मिनटों में स्टॉक खरीद सकते है |
- Zerodha में Account बनाने के लिए नीचे दिए गये Logo में क्लिक करें –
- Upstox में Account बनाने के लिए नीचे दिए गये Logo में क्लिक करें –
- Groww में Account बनाने के लिए नीचे दिए गये Logo में क्लिक करें –
- शेयर्स को आसानी से बेचा जा सकता है – शेयर बाजार आपको किसी भी समय अपना STOCK बेचने की अनुमति देता है | अर्थशाष्त्री “LIQUID” शब्द का उपयोग करते है ,इसका मतलब है की आप अपने शेयर्स को नकदी में जल्दी और कम लेन देन लागत के साथ बदल सकते है | दोस्तों अब तक आपने बहुत कुछ जान लिया होगा की शेयर बाजार क्या है हिंदी में |
शेयर मार्केट कैसे काम करता है – Share Market kaise kaam karta hai ?
- शेयर बाजार कैसे काम करता है इसके पीछे की अवधारणा बहुत सरल है। एक नीलामी घर की तरह परिचालन करना, शेयर बाजार खरीदारों और विक्रेताओं को कीमतों पर बातचीत करने और व्यापार करने में सक्षम बनाता है।
- स्टॉक मार्केट एक्सचेंजों के एक नेटवर्क के माध्यम से काम करता है – आपने बोम्बे स्टॉक एक्सचेंज(BSE) या नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(NSE) के बारे में सुना होगा। कंपनियां अपने स्टॉक के शेयरों को एक्सचेंज पर एक प्रक्रिया के माध्यम से सूचीबद्ध करती हैं, जिसे प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश या आईपीओ(IPO) कहा जाता है। निवेशक उन शेयरों को खरीदते हैं, जो कंपनी को अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए धन जुटाने की अनुमति देता है।
- निवेशक तब इन शेयरों को आपस में खरीद और बेच सकते हैं, और एक्सचेंज प्रत्येक सूचीबद्ध स्टॉक की आपूर्ति और मांग को ट्रैक करता है।
〉 स्टॉक एक्सचेंज क्या है हिंदी में -What is Stock Exchange In Hindi
- यह आपूर्ति और मांग प्रत्येक सुरक्षा के लिए मूल्य निर्धारित करने में मदद करती है, या जिस स्तर पर शेयर बाजार के भागीदार – निवेशक और व्यापारी – खरीदने या बेचने के लिए तैयार हैं। कंप्यूटर एल्गोरिदम COMPUTER ALGORITHM आमतौर पर उन गणनाओं को करते हैं।
- खरीदार एक “बोली” (BID PRICE) या उच्चतम राशि का भुगतान करने को तैयार हैं, जो आमतौर पर एक्सचेंज में राशि विक्रेताओं से “पूछ” से कम है। इस अंतर को बोली-पूछ प्रसार कहा जाता है। एक व्यापार होने के लिए, एक खरीदार को अपनी कीमत बढ़ाने की आवश्यकता होती है या एक विक्रेता को उसे कम करने की आवश्यकता होती है।
शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले इन बातों को जाने ?
- स्टॉक निवेश के आसपास सबसे बड़ी गलतफहमी में से एक यह है कि आपको एक बड़ी रकम की जरूरत है, जिसे शुरू करने या स्टॉक निवेश केवल ‘अमीर’ के लिए आरक्षित है। इस तरह की गलतफहमी नौसिखिए निवेशकों को जल्दी शुरू करने और अपने धन को बढ़ाने के लाभों को लूटती है क्योंकि वे पहले पर्याप्त बचत करने के लिए किनारे पर इंतजार करते रहते हैं। अच्छी खबर यह है|
- आप शेयर बाजार में कम से कम 100-500 रुपये के साथ शुरुआत कर सकते हैं
- कम पैसे के साथ निवेश शुरू करने के विभिन्न तरीके हैं और ऑनलाइन और ऐप आधारित प्लेटफार्मों की मदद से इसे काफी आसान बना दिया है, आपको बस इतना करना है कि कहीं न कहीं से शुरुआत करनी है। बस नीचे दिए गए चरणों का पालन करें और सीखें कि भारतीय शेयर बाजार में थोड़े से पैसे कैसे लगाएं:
- यह तय करें कि आप शेयरों में निवेश कैसे करना चाहते हैं
- निवेश के लिए अपने लक्ष्य को जानें
- एक निवेश खाता यानि डीमैट और ट्रेडिंग खाता खोलें
- अपने स्टॉक निवेश के लिए एक बजट निर्धारित करें
- शेयर बाजार की मूल बातें जानें
- निवेश शुरू करें
एक नजर इन ब्लॉग पर भी –
› निवेश कैसे करें और निवेश क्यूँ जरूरी है
〉 भारतीय शेयर बाजार का समय-Indian Stock Market time
〉 शेयर बाजार से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण शब्द ?
〉 म्यूच्यूअल फंड क्या है हिंदी में-What Is Mutual Fund In Hindi and How To Invest ?
आज हमने क्या सीखा
दोस्तों आज हमने शेयर बाजार क्या है हिंदी में तथा शेयर बाजार में पैसा कैसे कमायें अच्छे से जाना और इससे जुड़े हुए काफी शेयर बाजार टिप्स Share Bajar Tips के बारे में बहुत कुछ जाना |
आपको बस इस संबंध में ध्यान, अनुशासन और कुछ बुनियादी प्रशिक्षण की आवश्यकता है।
दोस्तों सिर्फ यही शेयर बाजार क्या है हिंदी में तथा शेयर बाजार में पैसा कैसे कमायें आर्टिकल नहीं हमने अपने ब्लॉग में सभी आर्टिकल को इस प्रकार लिखा है की आसानी से कोई भी समझ सकता है
बस हमें आपका पूर्ण सहयोग चाहिए जिससे की हम आपको नए नए आर्टिकल पढने के लिए दे सकें
अपने दोस्तों ,रिश्तेदारों,पड़ोसियों को खूब शेयर करें जिससे की हमें लिखने के लिए उत्साह मिलेगा
हम अपने आने वाले Blogs में आपको शेयर बाजार से जुड़े हुए बहुत सी चीज़े बताने वालें हैं
अगर आपको यह लेख पढ़ने में मज़ा आया और यदि आपके पास कोई प्रश्न है तो आप इसे Comment Box में लिख सकते हैं। आपके नए अनुभव के लिए शुभकामनाएँ और हमेशा आगे बढ़ते रहें |