दोस्तों हमने अभी जाना था 5 तरीके जिनसे घर बैठे हम पैसे कमा सकते है उसमे हमने जिक्र किया था Amazon का भी पर उधर हमने बस एक पहलू को समझा या था परन्तु आज हम जानेंगे पूरी तरह से की Amazon Se Paise Kaise Kamaye
अनुक्रम
- 1 दोस्तों पहले जानतें है की Amazon कंपनी के बारे में फिर जानेंगे की Amazon Se Paise Kaise Kamaye ?
- 2 Amazon पर पैसे कमाने के असली तरीके -Real ways to earn money on Amazon
- 3 Amazon FBA का उपयोग करके अपने उत्पाद बेचें -Sell Products Using Amazon FBA
- 4 उत्पाद बेचने से पहले आपको क्या समझना है – What to understand, before you sell Product
- 5 Affiliate Marketing करें Amazon Associates के माध्यम से -Affiliate Marketing via Amazon Associates
- 6 Associates Program Advertising Fee Schedule
- 7 Affiliate Marketing करें Amazon Associates के माध्यम से -Affiliate Marketing via Amazon Associates
- 8 Amazon Mechanical Turk के माध्यम से पैसा कमायें-Earn Money Through Amazon Mechanical Turk
- 9 ♣आज आपने क्या सीखा ♣
दोस्तों पहले जानतें है की Amazon कंपनी के बारे में फिर जानेंगे की Amazon Se Paise Kaise Kamaye ?
Amazon दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन रिटेलर है।
Amazon मार्केटप्लेस पर लगभग 120 मिलियन विभिन्न उत्पादों की पेशकश करने वाले 2.5+ मिलियन विक्रेता हैं।
Amazon को दुनिया की सबसे बड़ी व्यावसायिक सफलता की कहानियों में से एक माना जाता है।
यह एक छोटी वेबसाइट के रूप में इस्तेमाल की गई पुस्तकों की बिक्री शुरू करता था । परन्तु अब दुनिया का सबसे बड़ा रिटेलर, जिसकी कीमत अब 602 बिलियन डॉलर से अधिक है,
तेजी से बढ़ रहा है, और कुछ वित्तीय विशेषज्ञों का अनुमान है कि कंपनी जल्द ही $ 1 ट्रिलियन की कीमत वाली होगी।
इसमें इलेक्ट्रॉनिक, संगीत, और गृहणियों से लेकर फर्नीचर, व्यक्तिगत देखभाल और खेल के सामान तक की श्रेणियों के साथ “पृथ्वी का सबसे बड़ा चयन” है।
Amazon 1994 में लॉन्च होने के बाद से 30 मिलियन से अधिक लोगों के ग्राहक आधार पर विकसित हुआ है
जैसे-जैसे कंपनी बढ़ती है, वैसे-वैसे उसका मार्केटप्लेस सेलर्स के लिए होता है, और क्योंकि कंपनी इतने सारे अलग-अलग सर्विसेज और प्रोडक्ट्स ऑफर करती है,
इसलिए वे उन लोगों के लिए यूनीक जॉब और साइड हॉस्टल बनाने में सक्षम होते हैं, जो अतिरिक्त पैसा कमाना चाहते हैं, घर से काम करते हैं और बेशक, एक विक्रेता बनें।
चलिए ये तो बात हो गयी अमेज़न कंपनी के बारे में अब आइये जानते है लोग इससे जुड़ कर कैसे पैसे कमाते है ?
Amazon के साथ पैसा बनाने के बहुत सारे तरीके हैं, हमेशा आपको उत्पाद की आवश्यकता नहीं है।
पैसे कमाने के बहुत से तरीके है आज सभी तरीकों को एक-एक कर समझेंगे |
तो दोस्तों आइये समझते है की Amazon Se Paise Kaise? Kamaye
Amazon पर पैसे कमाने के असली तरीके -Real ways to earn money on Amazon
यदि आप अमेज़न के साथ पैसा बनाने के तरीकों का पता लगाने के लिए तैयार हैं, तो ये आपके कुछ सबसे अच्छे विकल्प हैं।
Amazon FBA का उपयोग करके अपने उत्पाद बेचें -Sell Products Using Amazon FBA
FBA का अर्थ “अमेज़न द्वारा पूर्ति”(Fulfillment by Amazon) है।
- पहला चरण – Amazon विक्रेता बनें।
- दूसरा चरण – आप Wholesale में सस्ते दामों में प्रोडक्ट्स लें आप अपने आस पास की बाजारों या ऐसे स्टोर में जाएँ जंहा पर आपको सस्ते दाम में खूब सारे अच्छे प्रोडक्ट्स मिलें आप उन्हें खरीद लें |
- तीसरा चरण – आपने जो प्रोडक्ट्स लिए थे उन्हें Amazon Inventory भेज दें फिर बाकी प्रक्रिया वह खूद करेंगे आपको किसी भी चीज़ की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी
Amazon FBA की मदद से आपके बिज़नेस की Growth बहुत जल्दी होती है दोस्तों आज कल ज्यादातर लोग जब भी समान लेते है तो वह यह जरुर देखतें है की वह प्रोडक्ट Amazon Fba (Fullfilled) है या नही क्योंकि लोगों को उस पे भरोसा रहता है |
दोस्तों जैसा की आप देख सकतें है इस फोटो में इस प्रोडक्ट के सामने Amazon Fulfilled का टैग दिखाई दे रहा है मतलब की यह प्रोडक्ट में ग्राहक विश्वास रख सकतें है इसकी जिम्मेदारी Amazon FBA खुद लेता है |
कुछ व्यापारी अपने आप उत्पादों को बेचते है क्योंकि वह अमेज़न के अतिरिक्त शुल्क से अपने आप को बचाते है|
परन्तु ऐसे करने कुछ फायदे और नुकसान भी है जैसे की आप अगर बड़ी मात्रा में उत्पाद नहीं बेचते तब तो यह आपके लिए ठीक है
मगर अगर आप बड़ी मात्रा में उत्पाद बेचतें है तब आपको जरुर Amazon FBA को जरुर उपयोग करें
एक बार जब आप Amazon FBA नेटवर्क में शामिल हो जाते हैं, तो अमेज़न आपके लिए उत्पादों को ग्राहकों तक पहुँचाएगा Amazon FBA उत्पादों को बड़े पैमाने पर बेचने का सबसे अच्छा तरीका है।
Amazon के साथ पैसे कमाने के तरीकों के बारे में इस लेख में दिए गये सभी विकल्पों में से, विक्रेता बनना आपके लिए अतिरिक्त आय को भुनाने का सबसे बड़ा अवसर है, लेकिन इसमें सबसे अधिक शोध और अनिश्चितता भी शामिल है |
amazon पर एक उत्पाद बेचना कुछ अतिरिक्त आय अर्जित करने का एक शानदार तरीका हो सकता है, लेकिन यह समझे बिना कि यह क्या होता है, यह समझे बिना बेचना शुरू नहीं करना है।
यदि आपने पहले अपना उचित परिश्रम नहीं किया तो आप पैसे खोने का जोखिम उठाते हैं। मैं उस पर पहले से हूँ तभी आपको उस के अनुभव से बोल रहा हूँ
हम आशा करते है की आपको यह समझ आगया होगा की Amazon FBA के द्वारा Amazon Se Paise Kaise Kamaye
उत्पाद बेचने से पहले आपको क्या समझना है – What to understand, before you sell Product
दोस्तों Amazon Se Paise Kaise Kamaye उससे पहले कुछ एसी चीज़े है जिसका हमें ध्यान रखना है
Amazon पर उत्पाद बेचने की प्रतियोगिता अधिक है। कौन जानता है कि आप जिस उत्पाद को बेचना चाहते हैं
वह लोग लेंगे या नहीं और वंहा पर स्थित और कितने विक्रेता है जो यह समान दे रहें है ऊनसे आपका उत्पाद अच्छा है या नहीं हर चीज़ की जानकारी समय के साथ होगी परन्तु हम आपको हर चीज़ बातायेंगे
यह थोड़ा सा जुआ है, लेकिन एक बार जब आप अमेज़न के नियमों और लोगों के ख़रीददारी का पता लगा लेते हैं, तो यह बहुत ही आकर्षक हो सकता है, खासकर छुट्टियों के आसपास।
बता दें, amazon पर अपने प्रोडक्ट की रिसर्च करने के बाद,अगर आप एक सोया ऑयल डिस्पेंसर बेचना चाहते हैं जिसे आप आसानी से सोर्स कर सकते हैं अपने पास की बाज़ार से या और कोई दूसरी जगह से परन्तु आप पहले नहीं होंगे यह समान बेचने वाले और भी विक्रेता होंगे जो यह बेच रहे होंगे और जो successful होंगे
हालांकि, यदि आप उनमें से उच्च मात्रा में बिक्री शुरू करते हैं, तो संभावना है, अन्य विक्रेता इसे देखेंगे और आपके तरीके का पालन करेंगे।
ध्यान देने योग्य बात यह है कि बिक्री शुरू करने से पहले कई श्रेणियों की वस्तुओं को अमेज़न से Approval की आवश्यकता होती है। इसे “Ungated” कहा जाता है ।
उन उत्पादों के उदाहरण जिन्हें अमेज़ॅन से Approval की आवश्यकता होती है वो है जैसे – किराने का सामान (groceries), गहने(jewelry) और सौंदर्य(beauty) का समान शामिल हैं
दोस्तों हमेशा अपने प्रोडक्ट्स को अच्छा बेचें और अच्छी सर्विस दे जिससे की आपका बिजनेस बहुत तेज़ी से Growth करेगा |
हम अब समझ चुके हैं की हम Amazon Se Paise Kaise Kamaye
चलिए दोस्तों अब जानतें है दूसरा तरीका –
Affiliate Marketing करें Amazon Associates के माध्यम से -Affiliate Marketing via Amazon Associates
दोस्तों अगर आपको Affiliate Marketing के बारे में नहीं पता है तो आप नीचे दिए गये ब्लॉग में जाकर समझ सकतें है और जानेंगे की लोग कितने पैसे कमातें है इसका उपयोग करके-
〉 भारत में ऑनलाइन पैसा कैसे कमायें 2020 में (बिना पैसे लगायें )
आइये समझतें है Amazon Affiliate Marketing का उपयोग करके Amazon Se Paise Kaise Kamaye
Amazon Affiliate program
इसको Amazon Associates के नाम से भी जाना जाता है ,यह एक Affiliate Marketing Program है। जो की वेबसाइट के मालिकों और Bloggers के लिए पैसे कमाने का बहुत ही सरल तरीका है |
आपको सबसे पहले Amazon Associates में एक फ्री अकाउंट बनाना पड़ता है फिर आप Amazon.in में जाकर प्रोडक्ट की जानकारी लें जो की उस समय trending में चल रहा हो
फिर उसकी link को अपनी Website में या Blog में जाकर एक आर्टिकल उससे रिलेटेड लिखें | फिर Amazon Associates में जाकर उस प्रोडक्ट का बैनर तथा लिंक बनायें और अपने वेबसाइट के पोस्ट में लगा दें
फिर जब ग्राहक बैनर या लिंक पर क्लिक करते हैं और Amazon से उत्पाद खरीदते हैं, तो वे रेफरल शुल्क कमाते हैं। यह शुल्क आपकी वेबसाइट के ट्रैफिक के उपर निर्भर करता है |
बहुत से लोग इसके द्वारा लाखों रुपये कमाते हैं |
आज के ज़माने में लोग Online Shoping करना बहुत ही पसंद करतें है जिससे यह बिज़नेस चलने की सम्भावना अधिक हो जाती है |
आइये दोस्तों समझते है की Amazon Associates का Account कैसे बनायें
1 . एक वेबसाइट या ब्लॉग बनाएँ
Amazon Associates बनने के लिए, आपके पास एक सक्रिय वेबसाइट, ब्लॉग, App या YouTube चैनल होना चाहिए।
2 . Amazon Associates होमपेज पर जाएं।
अब आपका अकाउंट बनाने का समय आ गया है।
- Amazon Associates होमपेज पर जाएं
- आपको अपने मौजूदा अमेज़ॅन खाते में लॉग इन करने या एक बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा
3 . Sign up पर क्लिक करके अपने Amazon Associates प्रोफ़ाइल का निर्माण शुरू करें।
अपने अमेज़न खाते में साइन इन करने के बाद, “नया ग्राहक” पर क्लिक करें और अपना खाता बनाने के संकेतों का पालन करें।
4. अपनी खाता जानकारी दर्ज करें।
अपनी खाता जानकारी दर्ज करें (अपना नाम,पता, फोन नंबर सहित)
5. अपना वेबसाइट पता, App ,YouTube चैनल आदि दर्ज करें।
6. अपनी पसंदीदा स्टोर आईडी दर्ज करें।
अपनी पसंदीदा स्टोर आईडी दर्ज करें (आमतौर पर आपके प्राथमिक वेबसाइट नाम के समान), यह समझाएं कि आपकी वेबसाइट किस बारे में है,और Amazon विषयों (niche) का चयन करें जिनको आप टारगेट करोगे बाद में
7. समझाएं कि आप अपनी साइट पर ट्रैफ़िक कैसे चलाते हैं।
यह बताएं कि आप अपनी वेबसाइटों पर ट्रैफ़िक कैसे चलाते हैं, आप अपनी वेबसाइट या एप्लिकेशन का उपयोग कैसे करते हैं आय उत्पन्न करने के लिए, आप आमतौर पर लिंक कैसे बनाते हैं, और प्रत्येक महीने में आपकी साइट पर कितने Visitors आते हैं।
8. अपना फ़ोन नम्बर दर्ज करें
अपना फोन नंबर दर्ज करें, “Call me Now” दबाएं और Amazon से तत्काल कॉल की प्रतीक्षा करें। वे आपसे चार-अंकीय Otp कोड इनपुट करने के लिए कहेंगे, और एक बार पूरा होने पर, आपका खाता स्वीकृत हो जाएगा।
9.अपनी भुगतान विधि चुनें।
आप यह स्टेप स्किप भी कर सकतें है या तुरंत भर सकतें है यह इसलिए माँगा जाता है जब आपके अकाउंट में पैसे हो जाते है तो Amazon खुद ही पैसे ट्रान्सफर कर देता है बैंक में |
दोस्तों अब आपका Amazon Affiliate अकाउंट बन चुका है
अब आप बिलकुल तयार हैं की Amazon Se Paise Kaise Kamaye
एक बार जब आप अपना खाता बना लेते हैं, तो आपको अपने व्यक्तिगत एसोसिएट होमपेज पर भेज दिया जाएगा।
दोस्तों अब आइये जानतें है –
विज्ञापन शुल्क जो हमें Amazon देता है
Associates Program Advertising Fee Schedule
Product Category | Fixed Advertising Rates |
Apparel & Accessories | Luggage & Bags | Watches | Shoes | 9% |
Toys & Baby Products | Home | Kitchen Appliances | Kitchen & Housewares |Sports, Fitness & Outdoors | DIY & Tools | 9% |
Gold & Silver Coins | 0.2% |
Books | Grocery & Gourmet | Pantry | Office & Stationery | 9% |
Health, Beauty & Personal care | Personal Care Appliances | 8% |
Jewellery (Excluding silver & Gold coins) | Car, Motorbike, Industrial & Scientific Products | Musical Instruments | 8% |
Large Appliances | Movies | Music | Software | Video Games | 8% |
Televisions | Computers |Consumer Electronics & Accessories (excl. Data Storage Devices) | Mobile Accessories | 5% |
Mobile Phones* | Bicycles & Heavy Gym Equipment | Tyres & Rims | 2.5 |
All Other Categories (Furniture| Kindle devices & E-books| Fire TV stick & other Amazon devices | Others) | 10% |
तो दोस्तों यह रही Commission Fees आप इसके जरिये पता लगा सकतें है की आप कितना क्या पैसा कमा सकतें है |
अब आइये समझतें है की Products की Affiliate Link तथा Banner कैसे बनायें –
आप इसके बिना Amazon Se Paise Kaise Kamaye जा सकतें है यह तो महत्वपूर्ण काम है |
1. अपने Amazon Associate खाते में लॉग इन करें।
2. Top Banner में Product Linking में क्लिक करें फिर सेलेक्ट करें Product Links
यह आपको एक पेज पर ले जाएगा जो आपको अपना लिंक बनाने के लिए प्रेरित करेगा।
3. उत्पाद का ASIN जोड़ें या उत्पाद के लिए Amazon खोजें।
Amazon Standard Identification Number (ASIN) एक 10- words का alphanumeric code है जो Amazon द्वारा किसी उत्पाद को उनके उत्पाद सूची के भीतर पहचान के लिए सौंपा गया है। आप को इसको धुंडने के ल्लिये प्रोडक्ट डिटेल में जाना पड़ेगा
वैकल्पिक रूप से, यदि आपको ASIN नहीं मिल रहा है, तो Amazon आपको आपके द्वारा प्रचारित उत्पाद के लिए कैटलॉग को खोजने की अनुमति देगा।
4. Go बटन पर क्लिक करें।
यह सबसे नीचे एक परिणाम उत्पन्न करेगा। यह जरूर देख लें यह वाही product है जिससे आप आगे बढ़ाना चाहते हैं |
5. Get Link बटन में क्लिक करें
यह आपके नए Amazon Affiliate link को आपके क्लिप बोर्ड पर कॉपी कर देगा, और अब आप उस लिंक का उपयोग अपने प्रचार में कर सकते हैं।
6. वैकल्पिक रूप से, आप Amazon Affiliate link उत्पन्न करने के लिए Amazon Associates SiteStripe का उपयोग कर सकते हैं।
अपने Amazon Affiliate Links को Generate करने का एक सरल तरीका SiteStripe बार का उपयोग करना है जो आपके Amazon Affiliate पैनल में लॉग इन करने पर product pages पर दिखाई देता है।
Get Link selector पे बस क्लिक करें Text बटन में फिर पॉपअप में दिए गए लिंक को कॉपी करें।
दोस्तों आपने यह समझ लिया की लिंक कैसे बनाते है अब हम कुछ उदाहरण के जरिये बताते है कैसे आपको अपने वेबसाइट में आर्टिकल के बारे लिखना है अथवा बैनर कैसे बनाना है
हम यंहा पर 1 प्रोडक्ट को Affiliate Banner बना कर दिखायेंगे –
जैसा की दोस्तों हमने इस प्रोडक्ट के बैनर को बनया है वैसे ही आप लोग भी बना सकतें हैं |
3
आप हमारी लिंक के दवारा कुछ भी लेंगे तो यह एक प्रकार की कमीशन हमें अमेज़न देता है
Affiliate Marketing करें Amazon Associates के माध्यम से -Affiliate Marketing via Amazon Associates
दोस्तों यह Amazon Affiliate के अंदर ही आता है परन्तु यह Amazon द्वारा किया गया एक प्रोग्राम है जिसके माध्यम से यह अपने सर्विसेज को लोगों के द्वारा Advertise करने की अनुमति देता है और उसके बदले लोगों को Fix Amount देता है |
यह बिलकुल Amazon Affiliate की तरह काम करता है जैसे आप उसपे Products को Advertise करते थे | वैसे ही इसपे Services को Promote करना होता है हर एक सर्विस का अलग -अलग कमीशन मिलता है |
आइये समझते है एक-एक कर किसपे कितना commission हमें मिलेगा |
Amazon Prime
दोस्तों आप यह पहली बार सुन रहे होंगे की इसके माध्यम से Amazon Se Paise Kaise Kamaye पर आप सही सुन रहे है हम आपको एक-एक बारीकी एवं इसकी पूरी Earning बतायेंगे |
Amazon Prime यह एक प्रीमियम सेवा है जो की बहुत अधिक लाभ हमें देती है जंहा पर ग्राहकों को बहुत तेज़ शिपिंग सुविधा उपलब्ध रहती है तथा अनेक प्रकार के Entertainment सुविधाएँ भी हमको मिलती है जैसे –
फिल्मों, टीवी शो और संगीत, विशेष ख़रीददारी (Exclusive Shoping), विज्ञापन-मुक्त संगीत और अधिक की असीमित स्ट्रीमिंग (Unlimited Streaming)।
Try Prime Free Start your 30-day free trial
दोस्तों Amazon Prime ग्राहकों को SALES में एक दिन पहले ही समान लेने की अनुमति मिलती है
आपको Amazon में 30 दिन के लिए Free Trial मिलता है इसलिए आप यह सेवा का लुत्फ़ उठा सकते हैं
दोस्तों इसपे एक अकाउंट अगर कोई रजिस्टर करता है तो आपको 100 INR Amazon देगी
इसी तरह जितने लोग आपके दिए गये लिंक के माध्यम से यह Program Join करेंगे तो आपको ऊतना ही लाभ होगा
Earning- 100 INR/Account
Amazon Business
दोस्तों आप Amazon Business अकाउंट को भी Promote करके पैसे कमा सकतें हैं|
Amazon Business के फायदे : दोस्तों मान लीजिये की आप किसी दूकान से कोई समान लेने जाते हैं वह समान आपको MRP रेट से मिलता है मगर वह समान दुकानदार या तो Whole seller या Dealer से लेकर आता है |
वह Wholesale में लाता है और आपको Retail Price में देता है
Wholesale price और Retail Price के बीच का मार्जिन उसको बच जाता है
Try Amazon Business Your One Stop Solution For All Purchase
तो हमारा मतलब है की जब हम Amazon से कोई सामान खरीदते हैं तो वह हमको Retail Price में मिलता है और अगर आप Amazon Business अकाउंट के जरिये समान खरीदेंगे तो वह हमें कम दामों में मिलेगा |
दोस्तों इसपे एक अकाउंट अगर कोई रजिस्टर करता है तो आपको Amazon 200 INR देगी
इसी तरह जितने लोग आपके दिए गये लिंक के माध्यम से यह प्रोग्राम ज्वाइन करेंगे तो आपको ऊतना ही लाभ होगा
आप समझ गये होंगे की Amazon Business के माध्यम से Amazon Se Paise Kaise Kamaye
Earning -200 INR / Account
Audible
जी हाँ मित्रों आप इसकी माध्यम से भी जान जायेंगे की Amazon Se Paise Kaise Kamaye ?
दोस्तों Audible एक सदस्यता-संचालित ऑडियो बुक सेवा है जिसमें 200,000 से अधिक ऑडियो बुक की सूची और सर्वश्रेष्ठ भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय लेखकों का मिश्रण है।
जो भी आपके जुनून, आपके हित या पसंदीदा लेखक हैं, आपके लिए एक आदर्श ऑडियो बुक है। बड़ी हस्तियों से जुडी उनकी पसंदीदा कहानियां, मूल और अन्य ऑडियोबुक, पूर्ण-कलाकारों के प्रदर्शन और बहुत कुछ सुन सकते हैं। दोस्तों यह बहुत ही अच्छा App या Amazon द्वारा दी गयी बेहतर सर्विस है |
Try Audible today. Cancel anytime Start your 30-day free trial now
Join Audible Paid Membership Plan
दोस्तों तो यह रहें लिंक आप सीधा इन लिंक में क्लिक करके ज्वाइन क्र सकतें है |
दोस्तों इसपे एक Account अगर कोई Register करता है तो आपको Amazon 150 INR देगी
इसी तरह जितने लोग आपके दिए गये Link के माध्यम से यह Audible Join करेंगे तो आपको ऊतना ही लाभ होगा |
Earning-150 INR / Account
एक नज़र इधर भी –
〉 निवेश क्यों जरूरी और निवेश कैसे करें ? Why Investment is so Important and How To Invest ?
〉 What Is Share Market In Hindi -शेयर बाजार क्या है हिंदी में और इसमें निवेश कैसे करें ?
〉 भारतीय शेयर बाजार का समय-Indian Stock Market time
〉 सेबी क्या है हिंदी में और यह कैसे कार्य करता है ?
〉 सोने में निवेश कैसे करें ?-How To Invest In Gold
Amazon Mechanical Turk के माध्यम से पैसा कमायें-Earn Money Through Amazon Mechanical Turk
Amazon Mechanical Turk के माध्यम से हजारों भारतीय हर दिन ऑनलाइन पैसा कमा रहे हैं – जब भी और जहां भी वे चाहते हैं वह अपना काम कर सकतें है इसकी भी ख़ास बात यह है की आप इसको भी घर बैठे आराम से पैसा कमा सकते हैं –
इससे पहले कभी नहीं सुना?
चलिए दोस्तों इसके दवारा भी आप समझ जायेंगे की Amazon Se Paise Kaise Kamaye
टीम Hindimestock आपको बहुत अच्छे तरीके से समझाएगी |
यह एक तरह का Freelancing वेबसाइट जैसा ही काम करती है परन्तु इसमें जो काम होता है वह बहुत ही छोटे समय (5-10 min ) में आप ऑनलाइन बैठे कर सकते है |
Amazon Mechanical Turk इस विचार पर आधारित है कि अभी भी कई चीजें हैं जो मनुष्य Computer की तुलना में अधिक प्रभावी रूप से कर सकते हैं,
जैसे कि किसी Picture या Video में वस्तुओं की पहचान करना, Data de-Duplication प्रदर्शन करना, ऑडियो रिकॉर्डिंग्स को ट्रांसक्रिप्ट करना या डेटा विवरण पर शोध करना।
यह सब काम मनुष्य बहत आसानी से कर सकता है और सोचिये बीएस इतने से काम के लिए आपको पैसे मिलते है|इस काम के लिए आपको कोई Office Space नहीं चाहिए होता है आप यह काम अपने Phone के दवारा भी कर सकतें है
MTURK कैसे काम करता है: विभिन्न व्यवसाय वेबसाइट पर Human Intelligence Tasks (HITs )जमा करते हैं, फिर कार्यकर्ता उन माइक्रो-जॉब्स को चुनते हैं और फिर उसके बाद उसका वह भुगतान करते हैं ।
Get Started with Amazon Mechanical Turk
आप वास्तव में MTURK के साथ कितना पैसा कमा सकते हैं? मैंने तीन घंटे बिताए तीन अलग-अलग प्रकार के हिट्स का पता लगाने के लिए!-
दोस्तों आज हम बतायेंगे की MTURK के माध्यम से हमने Amazon Se Paise Kaise Kamaye
पहला घंटा : Short Transcriptions
पहले घंटे के लिए, मैंने Cloudwash नामक एक आवश्यकता कर्ता के माध्यम से Transcription पूरा किया। मैंने प्रत्येक हिट के लिए लगभग 20 सेकंड का ऑडियो प्रसारित किया
जिसमें प्रति हिट 36.रुपये per HIT – प्लस बोनस था। मैं 90 रूपए के बोनस से पहले 168 रुपये की प्रति घंटा की दर से 46 प्रतिलेखन करने में सक्षम था। बहुत अच्छा नहीं। बोनस प्रतिलेखन की लंबाई और कठिनाई के आधार पर भिन्न होता है।
दूसरा घंटा : Surveys
मैंने 10 Surveys प्रस्तुत करके घंटे के लिए कुल 500 rupaye बनाया। MTurk आपको उन HIT को फ़िल्टर करने देता है जिन्हें आप पूरा करना चाहते हैं
, इसलिए मैंने केवल उन सर्वेक्षणों को स्वीकार किया है जो कम से कम 36 रुपये का भुगतान करते हैं और थोड़े समय में समाप्त हो सकते हैं।
मैंने प्रत्येक HIT पर अपना 100% ध्यान देने की कोशिश की क्योंकि कार्यकर्ता द्वारा निर्देशों का ठीक से पालन नहीं करने पर उन्हें अस्वीकार कर दिया जा सकता है।
तीसरा घंटा : Google Search Description
मैंने अपने प्रयोग के तीसरे और अंतिम घंटे के दौरान 101 HIT स्वीकार किए। प्रत्येक HIT ने मुझे एक विशिष्ट अवधि के लिए Google search करने और फिर results page से कुछ कॉपी और पेस्ट करने के लिए MTURK मंच में करने की आवश्यकता बताई।
इनमें से कुछ 10 रुपये वाले HIT को पूरा होने में केवल 15 सेकंड का समय लगा। मैंने घंटे के लिए कुल 1107 रुपये कमाए।
कितनी पूरी कमाई ही इन तीन घंटो में – मैंने कुल मिला कर 1865 रुपये कमायें 3 घंटो में
आप समझ गये होंगे की हमने 1875 रुपये Amazon Se Paise Kaise Kamaye
∴ Pros and Cons MTURK के आइये जानते है मेरे अनुभव के अनुसार
Pros | Cons |
---|---|
आप घर में बैठ कर काम कर सकते हैं | पैसे कम मिलते है |
बहुत अधिक HIT मिलेंगे | कुछ उच्च-भुगतान वाले असाइनमेंट के लिए विशेष योग्यता आवश्यक है |
कमाई को बैंक खाते में स्थानांतरित करें या Amazon gift cards के लिए रिडीम कर सकते हैं | कुछ Hit बहुत बोरिंग होते हैं |
♣आज आपने क्या सीखा ♣
दोस्तों आज हमने सीखा Amazon Se Paise Kaise Kamaye तथा उससे जुड़े हुए कुछ तरीके तथा हर एक चीज़ को गहराइयों से समझे हम लोग हम आशा करतें है आपको बहुत पसंद आया होगा |
दोस्तों हमने इस आर्टिकल Amazon Se Paise Kaise Kamaye इसको इस प्रकार लिखा है की आपको कंही भी दूसरी जगह भटकने की बिलकुल भी जरूरत नहीं पड़ेगी |
दोस्तों सिर्फ यही आर्टिकल नहीं हमने अपने ब्लॉग में सभी आर्टिकल को इस प्रकार लिखा है की आसानी से कोई भी समझ सकता है |
बस हमें आपका पूर्ण सहयोग चाहिए जिससे की हम आपको नए नए आर्टिकल पढने के लिए दे सकें |
अपने दोस्तों ,रिश्तेदारों,पड़ोसियों को खूब शेयर करें जिससे की हमें लिखने के लिए उत्साह मिलेगा |
अगर आपको यह लेख पढ़ने में मज़ा आया और यदि आपके पास कोई प्रश्न है तो आप इसे Comment Box में लिख सकते हैं। आपके नए अनुभव के लिए शुभकामनाएँ और हमेशा आगे बढ़ते रहें |
दोस्तों अगर हमें इस आर्टिकल का परिणाम अच्छा दिखा तो हम जरुर इसका दसरा पार्ट लायेंगे अगर आपको Second Part चाहिए तो Comment करके जरुर बतायें | अपनी प्रतिक्रिया जरुर दें
1 thought on “Amazon Se Paise Kaise Kamaye ?”
जबरदस्त बहुत ही अच्छी जानकारी मिली आपके लेखों से। स्टॉक मार्केट क्या है ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाते हैं बहुत ही रोचक पूर्ण जानकारी शुक्रिया।